राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन : प्रतियोगिताएं 8 तक चलेगी

जोधपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। नर्सिंग विद्यार्थियों में खेलकूद के प्रति जागरूकता के मद्देनजर व खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय द्वारा नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान जोधपुर पर जीकान स्पोर्ट्स मीट 2025 का बुधवार को संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल विधिवत उद्घाटन किया गया।

राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने बताया कि 02 अप्रेल से 08 अप्रेल 2025 तक महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एवेंजर, ब्लास्टर, रेंजर, स्ट्राइकर,थंडर, व वॉरियर नाम के छह ग्रुप में विभक्त कर प्रत्येक ग्रुप में बीएससी, पोस्ट बेसिक बीएससी व एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को बराबर संख्या में बांटकर खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी गोला फैक, 100 मीटर दौड़, तीन टाँग दौड़ म्यूजिकल चेयर आदि खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जा रही है। शाला क्रीड़ा संगम मैदान पर आयोजित इस समारोह में प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ बीएस जोधा, उपनिदेशक शिक्षा विभाग सुमित्रा पंवार, जगदीश देवासी, मुरलीधर शर्मा, हापुराम चौधरी, पीयूष ज्ञानी, दिनेश जांगू व डॉ जयराम रावतानी की उपस्थिति में मशाल प्रज्ज्वलित कर एवं रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोडक़र स्पोर्ट्स वीक का विधिवत उद्घाटन किया।

संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय द्वारा इस तरह के आयोजन करवाए जाने की प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां राज्य के समस्त राजकीय नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए राज्य स्तर पर करवाई जाएगी।

विधि मंत्री पटेल ने इस अवसर पर इस तरह की गतिविधियों के आयोजन व विद्यार्थियों के लिए अन्य अति आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अपने विधायक कोटे से नियमानुसार 11 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की। मंच संचालन सुरेन्द्र चौधरी द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर