
उदयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। राणा सांगा पर टिप्पणी करने पर सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ सोमवार को यहां हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और कलेक्ट्री के बाहर पुतला फूंका।
विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में लाेगाें ने देहलीगेट पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में नारे लिखी तख्तियां उठाए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जुलूस के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे। कलेक्ट्री के बाहर उन्होंने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिसके चलते कलेक्ट्री के सामने सड़क पर यातायात अवरूद्ध हो गया और कलेक्टर आवास की ओर से आने वाले वाहनों को कोर्ट चौराहे से शास्त्री सर्कल की ओर मोड़ दिया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद का पुतला फूंकते हुए उनके गृह क्षेत्र में राणा सांगा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। साथ ही विशेष अधिकार हनन का नोटिस देकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
इस दौरान संत समाज के प्रमुख महंत इंद्र देव दास, विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राव, मंत्री सुंदरलाल कटारिया, कोषाध्यक्ष सुखलाल लोहार, गोपाल कोटिया, बसंत चौबीस, महानगर अध्यक्ष सुशील मूंदड़ा, करण सिंह, ललित लोहार, गीता मानवत, प्रीति मनावत, सुशील जांगिड़, भूपेंद्र गांधी, अविनाश कुमावत, आकाश सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता