(संशोधित) हिन्दुस्थान समाचार के पुनरोद्धारक श्रीकांत जोशी की पुण्यतिथि पर स्मृति व्याख्यान का आयोजन

नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी संवाद समिति के पुनरोद्धारक श्रीकांत जोशी की 12वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को “राष्ट्रवादी पत्रकारिताः चुनौतियां एवं समाधान” विषय पर स्मृति व्याख्यान आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं हिन्दुस्थान समाचार के संरक्षक रहे लक्ष्मी नारायण भाला, भाजपा के प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन के दीनदयाल अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं हिन्दुस्थान समाचार के पूर्व सीईओ अनिरुद्ध शर्मा, चाणक्य वार्ता के संपादक अमित जैन और पूर्व में श्रीकांत जोशी के सहयोगी रहे पत्रकारों ने उनके बारे में अपने संस्मरण सुनाये।

कार्यक्रम पश्चिम विहार स्थित ‘रेडिसन ब्लू’ के सहयोग से उसके प्रांगण में सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया। इस दौरान पत्रकारिता के वर्तमान परिदृष्य पर चर्चा की गई और उसमें राष्ट्रवादी विचारों को महत्व दिए जाने पर प्रकाश डाला गया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन के दीनदयाल अग्रवाल ने किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीकांत जोशी की हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी संवाद समिति के पुनरोद्धार में महती भूमिका रही है। उनके संरक्षण में संवाद समिति ने दोबारा स्वयं को खड़ा किया। श्रीकांत जोशी 08 जनवरी 2013 को गोलोकवासी हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर