चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, एक पिस्टल व डायजापाम बरामद
- Admin Admin
- Apr 15, 2025

जौनपुर,15 अप्रैल (हि.स.)। नगर कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से .32 बोर की पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और 150 ग्राम डायजापाम नशीला पाउडर बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस टीम रात करीब 10 बजे भंडारी रेलवे कालोनी के पास चेकिंग कर रही थी। एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शहजादे (43) पुत्र नजीर अहमद बताया। वह अबीरगढ़ टोला, थाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में स्वीकार किया कि वह नशीले पाउडर की पुड़िया बनाकर बेचता है। इससे ही वह अपना जीवन यापन करता है।
इस मामले का मंगलवार को खुलासा करते हुए सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि आरोपित को रसूलाबाद तिराहे के पास से पकड़ा गया। जांच में पता चला कि उस पर कोतवाली थाने में पहले से ही 18 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव