एक किलो से अधिक गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर पन्नालाल पारधी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

रायपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बुधवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम कुंदरू जलसो में एक व्यक्ति को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। जब्तगांजा की कीमत लगभग 10 हजार रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पन्ना लाल पारधी निवासी तिल्दा नेवरा का होना बताया। आरोपित के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 124/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया है। आरोपित पन्ना लाल पारधी थाना तिल्दा नेवरा का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में चोरी, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के लगभग आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपित जेल निरूद्ध रह चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर