पौनीचक इलाके में हिट एंड रन केस सुलझाया

जम्मू


पुलिस पोस्ट पौनीचक में बोहरी के पास एएनआई शोरूम में हुए हिट एंड रन केस के बारे में सूचना मिली थी जिसमें एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक जो पट्टा चुंगी से तालाब तिल्लो की ओर जा रहा था ने तेज और लापरवाही से पैदल यात्री शिल्पी गुप्ता पत्नी रोहित गुप्ता निवासी दुर्गा नगर तालाब तिल्लो को टक्कर मार दी। जिसके परिणामस्वरूप उसे कई चोटें आईं। घायलों को अस्पताल ले जाने के बावजूद दुर्घटना को अंजाम देते हुए उक्त आरोपी मौके से फरार हो गया।

इस पर कार्रवाई करते हुए कानून की संबंधित धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई और आईसी पीपी पौनीचक के नेतृत्व में पीपी पौनीचक की एक पुलिस टीम ने कड़े प्रयास किए और तकनीकी सहायता के साथ साथ मानवीय हस्तक्षेप की मदद से अपराधी मोटरसाइकिल चालक की पहचान की जिसकी बाद में पहचान आलोक कुमार पुत्र रविंदर कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी लाडोर वार्ड नंबर 05 तहसील मढ़ जिला जम्मू के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर लिया और संबंधित मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया। मामले की आगे की जांच जारी है। आम जनता ने गंभीर हिट एंड रन मामले को सुलझाने में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

   

सम्बंधित खबर