राेहतक: लोडिंग टैम्पू ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, पति की मौत पत्नी घायल

गांव निंदाना के पास हुआ हादसा, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रोहतक, 11 मई (हि.स.)। महम थाना के अंतर्गत गांव निंदाना के समीप एक लाेडिंग टैम्पू चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटरसारइकिल पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार निंदाना निवासी विकास ने बताया कि वह और उसका चचेरा भाई दिनेश और उसकी पत्नी रेखा महम शहर में किसी काम से आए हुए थे।

जब वह अलग अलग मोटरसाइकिल से वापिस गांव जा रहे थे तभी गांव निंदाना रोड खेडी की तरफ से एक लोडिंग टैम्पू चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए आया और दिनेश की मोटरसारइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दिनेश व उसकी पत्नी रेखा घायल हो गए और दिनेश की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और टैम्पू चालक वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महम पुलिस ने इस संबंध में विकास की शिकायत पर टैम्पू चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर