
रांची, 13 मार्च (हि.स.)। रांची के नगड़ी स्थित आदर्श वृद्धाश्रम में श्री साहित्य कुंज की ओर से गरुवार को होली उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गीत, कविता और हर्ष उल्लास के साथ होली मनाई गई।
श्री साहित्य कुंज के सदस्यों ने वृद्धों के पैरों पर अबीर डालकर उन्हें अपनापन और स्नेह के रंगों से साराबोर किया। इस अवसर पर मंच की संस्थापिका मनीषा सहाय ने कहा आप सभी हमारे परिवार के समान हैं। आपके आशीर्वाद और प्रेम की कामना हमें आप तक ले आई है। आयोजन में सभी ने मिलकर फाग गया और आंचलिक गीतों के माध्यम से पुरानी यादों को ताजा किया। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से दोपहर का भोजन ग्रहण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे