होली पर्व : 300 पुलिस जवान व 40 पेट्रोलिंग वाहनों से रहेगी हुड़दंगियों पर नजर

धमतरी, 13 मार्च (हि.स.)। शहर के चौक-चौराहों समेत 110 से अधिक जगहों पर 13 मार्च की रात होलिका दहन पुलिस सुरक्षा के बीच किया जाएगा। होलिका दहन की रात से ही शहर के प्रमुख संवेदनशील क्षेत्रों समेत कई जगहों पर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात क‍िए गए हैं। 14 मार्च की सुबह से रंग-गुलाल का पर्व शहर समेत ग्रामीण अंचलों में शुरू होगी। होली पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वाले हुड़दंगियों पर शहर समेत ग्रामीण अंचलों में 300 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी नजर रखे हुए हैं। वहीं 40 पेट्रोलिंग वाहनों से निगरानी की जा रही है, ताकि कहीं पर भी अनहोनी की शिकायत मिली, तो तत्काल पुलिस पहुंचकर हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

होलिका दहन के मुहूर्त के अनुसार 13 मार्च की रात करीब साढ़े 11 बजे शहर के विभिन्न चौक-चौराहों समेत ग्रामीण अंचलों में लोगों ने पूजा-अर्चना कर होलिका दहन किया जाएगा। इस दौरान शहर के करीब 110 से अधिक चिन्हांकित जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं, ताकि होली का पर्व शांतिमय ढंग से मनाया जा सके। होलिका दहन के बाद रात से ही रंग-गुलाल का पर्व शुरू हो जाता है।

शहर के चौक-चौराहों व संवेदनशील क्षेत्रों में करीब 300 पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। वहीं 40 चार पहिया वाहनों से पेट्रोलिंग की जाएगी। 10 मोटरसाइकि‍ल पेट्रोलिंग और छह क्यूआरटी टीम समेत 18 फिक्स पिकेट सहित रिजर्व बल मय बाडीगार्ड हेलमेट के पर्याप्त पुलिस बल वितरण कर पर्व से पहले ही तैनाती किया जा रहा है। इसके अलावा खुफिया पुलिस एवं ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। शहर की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। यातायात पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से चैकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध भी कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर