हिमस्खलन प्रभावित पांगी के कुमार गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंची राहत सामग्री

शिमला, 6 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर चंबा जिला प्रशासन और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हिमस्खलन प्रभावित पांगी की कुमार गांव के लाेगाें के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई। इनमें कंबल, तिरपाल, बर्तन, सोलर लाइट, जूते, गर्म कपड़े, आटा, चावल, दालें, तेल और आवश्यक दवाइयां हैं।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि भारी हिमपात और हिमस्खलन के कारण कुमार गांव का सड़क संपर्क प्रदेश से पूरी तरह कट गया है, जिससे ग्रामीणों को दैनिक आवश्यकताओं की आपूर्ति बाधित हो रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने तत्काल हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री भेजी है। उन्हाेंने बताया कि मुख्यमंत्री सुक्खू स्वयं यहां की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जिला प्रशासन के संपर्क में हैं। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो और उनकी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति शीघ्र सुनिश्चित की जाए।

प्रवक्ता ने बताया कि जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य करने निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक दल ने हेलीकॉप्टर से प्रभावित गांव में आवश्यक सामग्री वितरित की और स्थानीय निवासियों की स्थिति का जायजा लिया। सरकार ने आश्वस्त किया है कि आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी और उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्हाेंने कहा कि हिमस्खलन जैसी आपदाओं से निपटने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है, ताकि भविष्य में किसी भी संकट की स्थिति में राहत कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर