होली पर रंग बरसाएंगे धर्म और आस्था से जुड़ा बाबा भोले का त्रिशूल एवं फरसा
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

प्रयागराज,08 मार्च (हि.स.)। महाकुम्भ मेला सम्पन्न होने के बाद होली महोत्सव की तैयारी में प्रयागराज के सभी बाजार रंग बिरंगी पिचकारियों से सज गए हैं। इस बार धर्म और आस्था से जुड़े बाबा भोलेनाथ का डमरू युक्त त्रिशूल और फरसा रंग बरसाएंगे। विश्व में सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ मेला सम्पन्न होने के बाद अब व्यापारी कारोबार में अच्छी कमाई करने के लिए होली महोत्सव की तैयारी में जुट गए हैं।
कुम्भ नगरी प्रयागराज की सबसे मुख्य बाजार चौक समेत पूरे प्रयागराज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें होली के रंग में तैयार हो चुकी है।
भोले बाबा का डमरू युक्त त्रिशूल बरसाएगा रंग
बाजार में बीस रुपए से लेकर ढाई हजार तक की पिचकारी इस होली में आ चुकीं हैं। प्रयागराज के सोहबतियाबाग में पिचकारी की दुकान लगाने वाले मंगल ने बताया कि इस बार कुम्भ मेला एवं धर्म और आस्था, स्किल से जुड़ी, अत्याधुनिक हथियारों से जुड़ी नई तकनीक की पिचकारी बाजार में उपलब्ध हो चुकी है। त्रिशूल वाली पिचकारी की कीमत 300 रुपए, फरसा वाली पिचकारी 200 रुपए , हथौड़ा पिचकारी 200, टैंक पिचकारी 1550 रुपए और इससे भी अधिक दाम की पिचकारी बाजार में आ चुकीं हैं। त्रिशूल, हथौड़ा, फरसा, मैंगो, थ्री फायर, टैंक, समेत विभिन्न प्रकार की छोटी एवं बड़ी पिचकारी बाजार में उपलब्ध हो चुकी है।
हर्बल रंग होली खेलने के लिए हर्बल रंग एवं गुलाल दोनों की बिक्री की जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की टोपियां भी और रंग बिरंगी चुनरी भी बजार में आईं हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल