होली पर्व के दिन तैनात रहेगी तीन साै पुलिस बल, चालीस वाहनों से होगी पेट्रोलिंग

धमतरी, 12 मार्च (हि.स.)। शहर व गांवों में 13 मार्च से होली पर्व की शुरूआत हो जाएगी। रात में होलिका दहन व 14 मार्च की सुबह से रंग-गुलाल का पर्व शुरू हो जाएगा। इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने व बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। इसके चलते होली ड्यूटी के लिए पुलिस बल की तैनाती करने की प्रकि्रया शुरू हो गई है।

होली पर्व के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर के चौक-चौराहों व संवेदनशील क्षेत्रों में करीब 300 पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। वहीं 40 चार पहिया वाहनों से पेट्रोलिंग की जाएगी। 10 मोटर सायकल पेट्रोलिंग और छह क्यूआरटी टीम समेत 18 फिक्स पिकेट सहित रिजर्व बल मय बाडीगार्ड हेलमेट के पर्याप्त पुलिस बल वितरण कर पर्व से पहले ही तैनाती किया जा रहा है। इसके अलावा खुफिया पुलिस एवं ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। शहर की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं गुंडे,बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

यातायात पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से चैकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध भी कार्रवाई करेगी। होली पर्व के चलते पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे मुखौटे पहनकर भ्रम या भय उत्पन्न न करें। सार्वजनिक सड़कों और रास्तों को अवरुद्ध कर होली न खेलें। अभद्र भाषा, गाली-गलौज और अपशब्दों का प्रयोग न करें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत धमतरी पुलिस को सूचना दें। साउंड सिस्टम, लाउडस्पीकर का आवाज तेज न रखे। होली में ग्रिस,पेंट का ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग न करें। पेट्रोलिंग गाड़ी में लाउड स्पीकर के माध्यम से भी एलाउंस कर सभी लोगों को होली के निर्देशों की सूचना भी दी जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रिल सामग्री एवं वाहनों आदि के साथ पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। होली पर्व को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अनुभाग में थाना प्रभारियों द्वारा लगातार नागरिकों एवं कार्यक्रम के आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए है। शहर में होलिका दहन के करीब 110 स्थानों पर रात्रि में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। होलिका दहन के समय क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग,आगजनी से बचाव के लिए फायरब्रिगेड एवं बचाव के लिए पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर