सिरसा: गांव चौटाला में होगा भारत की संस्कृतियों का अद्वितीय मिलन: डा. इंद्रसेन

सिरसा, 5 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव चौटाला में 11 से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के नेशनल इंटीग्रेशन कैंप की तैयारियों को लेकर शनिवार को कैंप के नोडल अधिकारी डा. इंद्रसेन ने अधिकारियों की बैठक ली।

डा. इंद्रसेन ने बताया कि यह स्थान हरियाणा-पंजाब और राजस्थान को मिलता है। इस त्रिवेणी क्षेत्र में भारत की सभी संस्कृतियों का अद्वितीय मिलन होगा। शिविर में भारत की विभिन्न संस्कृतियों का समन्वय दिखाई देगा। विभिन्न राज्यों की लोक कलाएं, परंपराएं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी। उन्होंने बताया कि शिविर में पूरे देश से विभिन्न राज्यों की टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्टेट एक्सपोजिशन, लोक नृत्य, लोकगीत, शादियों की परंपराएं, विभिन्न राज्यों के त्यौहार, विभिन्न राज्यों के भोजन आदि पर आधारित प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर