महाकुम्भ को यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की मान्यता दी है : अमित पाण्डेय

--महाकुम्भ में 42 जनपदों से 14,100 होमगार्ड्स अपनी ड्यूटी निभायेंगे

प्रयागराज, 24 अक्टूबर (हि.स.)। महाकुम्भ पर्व विश्व का सबसे बड़ा अध्यात्मिक एवं धार्मिक जनसमागम का पर्व है। जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण पुण्य अर्जित करने की आकांक्षा से संगमनगरी के पावन संगम तट पर एकत्र होते हैं। यूनेस्को ने इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है। उक्त विचार अमित कुमार पाण्डेय, मेलाधिकारी कुम्भ मेला होमगार्ड्स ने गुरूवार को महाकुम्भ सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला प्रशासन द्वारा आवंटित भूमि पर भूमि पूजन के उपरान्त व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ होमगाईस कार्यालय (प्रशासनिक भवन) की भूमि का पूरे विधि विधान से पूजन किया गया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुम्भ मेला 2024-25 को सकुशल व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए लगभग 14,100 होमगार्ड्स महाकुम्भ में ड्यूटी हेतु प्रतिस्थापित किये जायेगे। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में कुल 8500 होमगार्ड्स का प्रतिस्थापन किया जायेगा, जो विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयो, साधु सन्तो, पण्डालो, थानो आदि पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत तैनात होगें। महाकुम्भ के दौरान कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के साथ यातायात प्रबन्धन एवं कानून व्यवस्था हेतु 2340 होमगार्ड्स स्वयसेवकों का प्रतिस्थापन होगा। इस अवसर पर जीआरपी पुलिस यातायात प्रबन्धन से लेकर रेलवे स्टेशन और ट्रेनो में 3125 होमगार्ड्स स्वयसेवको का प्रतिस्थापन होगा।

श्री पाण्डेय ने बताया कि कुम्भ में प्रतिस्थापित होमगार्ड्स स्वयसेवक की सुरक्षित के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। इनके द्वारा यातायात नियंत्रण के साथ-साथ साधु सन्तों व संस्थाओं के शिविरो की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी, जो अलग अलग चरणो में प्रदेश के लगभग 42 जनपदों से इस पावन पर्व के आयोजन में अपनी ड्यूटी कर अहम भूमिका निभायेगे।

भूमि पूजन अमित कुमार पाण्डेय मेलाधिकारी, कुम्भ मेला होमगार्ड्स के साथ डी0डी0 मौर्य डिवीजनल कमाण्डेंट होमगार्डस प्रयागराज, सुधाकराचार्य पाण्डेय डिवीजनल कमाण्डेंट होमगार्ड्स विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर एवं रंजीत सिंह, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड्स प्रयागराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक राधेश्याम, इन्द्र नारायण पाण्डेय, विजय प्रकाश, वरिष्ठ सहायक सन्तोष कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार बी0ओ0 आदि भारी संख्या में कार्मिक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर