हावड़ा में अवैध भवन निर्माण पर सख़्त हुई नगर पालिका

हावड़ा, 28 नवंबर (हि. स.)। अवैध भवन निर्माण पर नकेल कसते हुए हावड़ा नगर निगम ने अब बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम की बिल्डिंग विभाग की ओर से अवैध निर्माण में शामिल 42 प्रमोटरों के खिलाफ हावड़ा सिटी पुलिस को विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज करने का प्रस्ताव दिया गया है। इनमें से 27 प्रमोटरों पर पहले ही अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कर जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आवश्यकता पड़ने पर आरोपित प्रमोटरों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, कई मामलों में प्रमोटरों ने हावड़ा नगर निगम एक तरह की अनुमति लेकर निर्माण के दौरान अवैध रूप से अतिरिक्त मंजिलें खड़ी कर लीं। शहर के कई हिस्सों में जहां पांच मंज़िल की अनुमति दी गई थी, वहां सात मंज़िल तक निर्माण किया गया। वहीं, कई स्थानों पर बिना किसी वैध अनुमति के ही बहुमंजिली इमारतें खड़ी कर दी गईं।

अनुमानों के अनुसार, हावड़ा शहर में लगभग पांच हजार अवैध बहुमंजिली इमारतें मौजूद हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या उत्तर हावड़ा में है, जबकि मध्य हावड़ा में अवैध निर्माण अपेक्षाकृत कम मिला है।

सूचना के अनुसार, इन मामलों में मालिपांचघड़ा, शिवपुर, हावड़ा और ए.जे.सी. बोस बी. गार्डन थानों में एफआईआर दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर