हिमाचल विधानसभा की लोक लेखा समिति ने किया एनडीए खड़गवासला का दौरा

शिमला, 10 फ़रवरी (हि.स.)। उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लोक लेखा समिति के सदस्यों के साथ सोमवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खड़गवासला, पुणे का दौरा किया।

केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का भारतीय सेना में अभूतपूर्व योगदान रहा हैै। प्रदेश के युवा एनडीए में प्रशिक्षण लेकर देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने मेजर सोमनाथ शर्मा, भारत के पहले परमवीर चक्र विजेता का उल्लेख करते हुए कहा कि हिमाचल की वीरभूमि ने सदैव देश को महान योद्धा दिए हैं।

इस अवसर पर उन्होंने एनडीए के सूडान खंड, मनोज पांडे इंडिया स्क्वाड्रन सहित अन्य प्रतिष्ठित स्थलों का अवलोकन किया और प्रशिक्षु कैडेट्स से बातचीत की। एनडीए परिसर का दौरा करते हुए उन्होंने कहा कि यह संस्थान सिर्फ एक सैन्य अकादमी नहीं, बल्कि देश के सर्वाेच्च सैन्य नेतृत्व का गढ़ है, जहां अनुशासन, वीरता और कर्तव्यपरायणता को सर्वाेपरि रखा जाता है।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश के युवाओं को एनडीए जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में जाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया और एनडीए प्रशासन की उत्कृष्ट व्यवस्था की प्रशंसा की।

कमांडेंट एडमिरल गुरचरण सिंह ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया और एनडीए के ऐतिहासिक महत्व व प्रशिक्षण प्रणाली के बारे में बताया।

विधायक इंद्र सिंह गांधी, कैप्टन रंजीत ठाकुर, कमलेश ठाकुर, डॉ. जनक राज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर