हिमाचल में दो दिन बर्फबारी के आसार, 12 से 15 फरवरी तक मौसम रहेगा साफ
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/80f5bebfa463ce33e687c76e5057f243_1003392171.jpg)
शिमला, 09 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में अगले दो दिन यानी 10 और 11 फरवरी को हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है। बीती रात राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। हालांकि 12 से 15 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन के समय धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत जरूर मिल रही है लेकिन सुबह और रात के समय शीतलहर का प्रभाव जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पुर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 और 11 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, शिमला और कुल्लू जिले के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम में इस बदलाव के चलते राज्य में ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है।
लाहौल-स्पीति के कूकुमसेरी में दो सेंटीमीटर बर्फबारी
बीते 24 घंटों में लाहौल-स्पीति के कूकुमसेरी में लगभग दो सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। इस बर्फबारी से पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी का असर बढ़ा है। वहीं जनजातीय क्षेत्रों में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। इन इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलंग प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रविवार को न्यूनतम तापमान -5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा ताबो में -5.3 डिग्री, कूकुमसेरी में -3.9 डिग्री और किन्नौर जिला के कल्पा में न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री दर्ज किया गया।
मनाली और शिमला का न्यूनतम तापमान क्रमशः 4.9 और 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई है।
शिमला और मनाली में खिली धूप, सर्दी से राहत
राजधानी शिमला और पर्यटन नगरी मनाली में रविवार को मौसम साफ रहा और धूप खिलने से पर्यटकों ने राहत की सांस ली। हालांकि रात के समय तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड बनी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 15 फरवरी तक राज्य के सभी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान धूप खिलने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन आगामी दो दिनों में बर्फबारी के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में 10 और 11 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 12 से 15 फरवरी तक पूरे हिमाचल में मौसम साफ रहेगा। दिन के समय तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन रातें अभी भी सर्द रहेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा