फिलिस्तीन के समर्थन में वामदल बनाएंगे मानव श्रृंखला

रांची, 16 जून (हि.स.)। फिलिस्तीनी जनता केे समर्थन में वामदलों की ओर से मंगलवार को रांची के अल्‍बर्ट एक्‍का चौक पर मानव श्रृंखला और सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता युद्ध नहीं शांति चाहिए नामक मार्च का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी भाकपा नेता अजय सिंह ने सोमवार को अल्‍बर्ट एक्‍का चौक स्थित पार्टी कार्यालय प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन की जनता शांति चाहती है। लेकिन इसरायली सैनिकों की ओर से वहां की महिलाओं-बच्चों पर लगातार हमला किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि हमले का दौर अब भी बदस्तूर जारी है। यह युद्ध अविलंब बंद होना चाहिए।

मौके पर माकपा के प्रफुल्ल लिंडा ने कहा कि मानव श्रृंखला सैनिक बाजार से अल्बर्ट एक्का चौक तक बनाई जाएगी। मार्च के बाद अल्बर्ट एक्का चौक पर ही सभा का आयोजन होगा।

मौके पर भाकपा माले के मोहन दत्ता, माकपा के प्रफुल्ल लिंडा और फाॅरवर्ड ब्लॉक के राजीव कुमार सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर