शुभेंदु के बयान पर तृणमूल नेता हुमायूं कबीर ने किया पलटवार
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

कोलकाता, 12 मार्च (हि. स.)। मंगलवार को विधानसभा के बाहर खड़े होकर राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पत्रकारों के सामने अल्पसंख्यक तृणमूल विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा था कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद मुस्लिम विधायकों को सड़कों पर फेंक देंगे। शुभेंदु अधिकारी के इस विवादित बयान पर तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने बुधवार को पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि अगर वह हमें मारने आएंगे तो हम क्या उन्हें रसगुल्ले खिलाएंगे? वह मुस्लिम विधायकों का अपमान करेंगे, उन्हें सड़कों पर फेंक देने की बात करेंगे तो हम भी करारा जबाव देने को तैयार हैं। जैसे को तैसा जवाब दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वे (तृणमूल) बंगाल के हिंदुओं को उखाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली में केजरीवाल के अहंकार के कारण वहां की जनता ने आप (पार्टी) को उखाड़ फेंका है। अगले साल बंगाल में भी यही होगा। हम उनकी पार्टी के मुस्लिम विधायक को, दस महीने बाद सत्ता में आने पर सड़कों पर फेंक देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा