लखनऊ, 09 अप्रैल (हि.स.)। राज्य सरकार ने 2009 बैच के आईएएस अधिकारी विजय किरन आनंद को इन्वेस्ट यूपी का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनाया है।
आईएएस अधिकारी विजय किरन आनंद आईएएस अभिषेक प्रकाश की जगह लेंगे। कारोबारी रिश्वत मांगने के आरोप में सरकार ने अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से ही यह पद खाली चल रहा था। वहीं, पंचायतीराज विभाग में अपर निदेशक रहे आईएएस राजकुमार को प्रतीक्षारत किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



