डोनाल्ड ट्रंप जापान के प्रधानमंत्री इशिबा से मिलने को उत्सुक, इस हफ्ते पहुंचेंगे व्हाइट हाउस
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
वाशिंगटन, 01 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से मिलने को उत्सुक हैं। इशिबा के इसी हफ्ते अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में शिखर वार्ता में हिस्सा लेने की संभावना है। ट्रंप ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा इस सप्ताह व्हाइट हाउस में शिखर वार्ता के लिए उनसे मिलने आएंगे। मुझे जापान पसंद है। मैं उनसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं।
द जापान न्यूज ने ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन के हवाले से यह खबर दी। ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिंजो आबे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आबे उनके बेहद करीबी दोस्त थे। शिगेरु इशिबा से अगले सप्ताह मिलने के लिए उत्सुक हूं। हालांकि ट्रंप ने इशिबा की यात्रा की तारीख का विवरण नहीं दिया।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद