गोमांस खाने और बुर्का पहनने से इंकार पर गर्भवती हिन्दू युवती की पिटाई

जोरहाट (असम), 19 अगस्त (हि.स.)। जिले के तिताबर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नूर रहमान नामक एक युवक ने पहचान छिपाकर एक हिन्दू युवती पूजा राय से विवाह किया और बाद में उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।

जानकारी के अनुसार, पेशे से कसाई नूर रहमान ने पूजा राय को प्रेमजाल में फंसाकर विवाह किया। शादी के बाद नूर और उसके परिवार ने युवती को जबरन धर्म परिवर्तन कराने, गोमांस खाने और बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया। विरोध करने पर पूजा राय को लगातार शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी जाती रहीं।

गर्भवती होने के बावजूद, रविवार को नूर रहमान और उसके भाई सुमन ने पूजा राय को बेरहमी से पेट में लात मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों की मदद से युवती को जटिल स्थिति में जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस घटना के बाद पीड़िता के परिवार की शिकायत पर तिताबर थाना पुलिस ने नूर रहमान और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर, धर्म परिवर्तन के लिए प्रेमजाल में फंसाने और फिर उत्पीड़न की इस घटना से तिताबर क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने नूर रहमान को कड़ी और मिसाल पेश करने वाली सजा देने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर