सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो लगाना पड़ा महंगा, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। उत्तर-पूर्व जिले के गोकुलपुरी इलाके में व्हाट्सएप स्टेटस पर अवैध हथियार के साथ फोटो लगाना एक युवक को भारी पड़ गया। सूचना मिलते ही हरकत में आई गोकुलपुरी थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान गोकुलपुरी के संजय कॉलोनी निवासी विजय के तौर पर हुई है।

डीसीपी ने बताया की विजय ने 12 मई को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर देसी कट्टे के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी। इस संबंध में सूचना स्थनीय समिति के एक सतर्क सदस्य ने गोकुलपुरी थाने को दी थी। सूचना मिलते ही एसीपी गोकुलपुरी की देखरेख में इंस्पेक्टर परवीन कुमार, एसएचओ गोकुलपुरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने क्षेत्र में तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया और आरोपित को गोकुलपुरी के डी-ब्लॉक पार्क से धर दबोचा।

आरोपित के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। साथ ही उसने अवैध हथियार की प्राप्ति के स्रोत के बारे में भी जानकारी दी, जिसकी पुष्टि की जा रही है। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपित विजय पूर्व में एक लूट के मामले में भी शामिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर