आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर के कईं जिलों में आकस्मिक बाढ़ की चेतावनी जारी की
- Admin Admin
- Jul 22, 2025
श्रीनगर, 22 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जम्मू-कश्मीर के कईं जिलों में आकस्मिक बाढ़ की चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है अगले 24 घंटों में कठुआ, सांबा, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, रियासी, जम्मू, राजौरी, पुंछ, बारामूला और अनंतनाग सहित कई जिलों में आकस्मिक बाढ़ के कम से मध्यम जोखिम का खतरा है।
इसके मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (डीडीएमए) से जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जोखिमों को कम करने के लिए स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक सावधानियां और उपाय करने का आग्रह किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



