आईपीएल 2025: गुजरात टाइटन्स ने अहमदाबाद में प्रशिक्षण सत्र किया आयोजित
- Admin Admin
- May 13, 2025

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 17 मई से फिर से शुरू होने के साथ ही गुजरात टाइटन्स (जीटी) अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए लौट आई है।
पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा पार तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट के बाकी मैचों को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था।
जीटी के कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, बल्लेबाज साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर और शेरफेन रदरफोर्ड सत्र में उपस्थित थे।
टाइटंस वर्तमान में 11 मैचों में से आठ जीत और 0.793 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, जीटी का अगला मुकाबला दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स से होगा और फिर अहमदाबाद लौटकर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ अपने लीग चरण का समापन करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे