नशे से दूर रहकर खुशी व आत्मविश्वास के साथ जीवन जीएं युवा वर्ग : राहुल शर्मा
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित,
युवाओं ने ली नशा न करने की शपथ
हिसार, 4 अप्रैल (हि.स.)। नशा मुक्त भारत-नशा
मुक्त हरियाणा जागरूकता अभियान के तहत गुरु दक्ष राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में एक विशेष
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तरुण शर्मा ने की
जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नशा मुक्त भारत अभियान
के मास्टर वालंटियर एवं सिविल अस्पताल से काउंसलर राहुल शर्मा ने युवाओं को नशे के
दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि युवा जीवन को नशे के सहारे नहीं, बल्कि खुशी
और आत्मविश्वास से जीना चाहिए। उन्होंने बताया कि नशा आज सिर्फ एक समस्या नहीं, बल्कि
एक गंभीर सामाजिक बुराई बन चुका है, जिससे हजारों परिवार उजड़ रहे हैं। राहुल शर्मा
ने कहा कि नशा एक मानसिक बीमारी है, जिसका उपचार संभव है। अगर हम अपने घर से ही नशा
मुक्त वातावरण की शुरुआत करें, तो धीरे-धीरे पूरा समाज और प्रदेश नशा मुक्त बन सकता
है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे अपने परिवार, समाज और दोस्तों को नशे से दूर
रहने के लिए प्रेरित करें और किसी भी नशा ग्रस्त व्यक्ति को सही मार्गदर्शन देकर पुनः
समाज की मुख्यधारा से जोड़ें।
इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं
ने नशा न करने की शपथ ली और समाज को नशामुक्त बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प
लिया। इस अवसर पर परितोष पाराशर (टीपीओ), तरुण कुमार शर्मा (एचओडी), डॉ. दिनेश नैन,
रवि, सोनू कस्वां, प्रतिभा शर्मा, मोनिका, मौसम, कविता पूनिया, कविता साहू, रमेश शर्मा,
रविंद्र गौतम, उर्मिला देवी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर