(संशोधन) आआपा में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र  सिंह शंटी 

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक एवं शहीद भगत सिंह सेवा दल (एसबीएस) के संस्थापक पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) का हिस्सा बन गए। आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

आम आदमी पार्टी(आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितेंद्र सिंह शंटी के आने से आम आदमी पार्टी(आआपा) को मजबूती मिलेगी । उन्होंने कहा कि शंटी समाज सेवा कार्यों को पूरी ईमानदारी से करते है। वह लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करते है।

केजरीवाल ने बताया कि अभी तक वह 70 हजार से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार करा चुके हैं। कोरोना काल में जब लोग घर के लोगों के शव लेने से कतराते थे, तब भी वे उनका का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करते थे।

इस मौके पर आआपा संयोजक ने कहा कि आम आदमी पार्टी जीवन देने का काम करती है, शंटी ने मरे हुए लोगों के लिए काम किया। वह जब सरकार के साथ काम करेंगे तो उनकी सेवाओं को 10 गुना बल मिलेगा।

जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा, “तीन बार मैं चुनाव लड़ चुका हूं । कुछ समय से राजनीति से दूर हो चुका था । कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करने का मौका मिला । इसी दौरान मुझे अरविंद केजरीवाल का फोन आया कि वो भी इस यज्ञ में आहुति देना चाहते हैं। परिवार ने भी कहा की साथ आ जाना चाहिए। केजरीवाल दिल्ली में जीते जी लोगों की सेवा करते हैं और में मरने के बाद। तो दोनों साथ मिल जाए तो जीने से मारने तक लोगों को सम्मान मिलेगा।”

शंटी 2013 में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से शाहदरा विधानसभा के सदस्य चुने गए थे। वे शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक हैं, जो एक गैर सरकारी संगठन है जो हिंदू और सिख धर्म के अनुसार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने और अस्थियों को विसर्जित करने में मदद करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर