बड़ौली रेप के आरोप में सच्चाई तो मिले डबल सजाः जयहिंद

रोहतक, 20 जनवरी (हि.स.)। रोहतक कोर्ट में पेशी पर पहुंचे नवीन जयहिंद ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे रेप के आरोपों पर कहा कि यह मामला बड़ा है और इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अगर मोहन लाल बड़ौली दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें डबल सजा होनी चाहिए, क्योंकि वह एक बड़े पद पर बैठे है। वहीं, अगर मामला झूठा है तो शिकायत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

नवीन जयहिंद ने कहा कि बड़ौली ब्राह्मण समाज के नेता नहीं है और न ही ब्राह्मण समाज ने किसी के पक्ष में कोई बात की है। कुछ लोगों ने उनके पक्ष में बयान दिया है तो वह उनका निजी बयान है। ब्राह्मण समाज कभी भी गलत बयानबाजी नहीं करता। ऐसा करने वाले अपनी दुकान कहीं दूसरी जगह चला लें। ब्राह्मणों का नाम लेकर ओच्छी राजनीति नहीं होनी चाहिए। मामले में जो भी सच है, वह सामने आना चाहिए। नवीन जयहिंद ने कहा कि मोहन लाल बड़ौली के मामले में बात न्याय की है और इस मामले में स्पीड से काम होना चाहिए।

-------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर