कैथल:स्कूलाें व मंदिराें में चाेरी करने वाले गिराेह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

जेल में हुई थी दोस्ती, फिर बना लिया कर गिरोह

गिरफ्तारी के बाद 12 वारदातों का खुलासा

कैथल, 20 जनवरी (हि.स.)। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ स्टाफ ने स्कूलों में मंदिरों में चोरी करने वाग्रहोंहों का पर्दाफाश कर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों से पांच लाख कीमत का चोरी का सामान बराबर किया गया है। गिरफ्तारी के बाद चोरी की 12 वारदातों का खुलासा हुआ है। ‌सोमवार को थाना सदर परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि गांव दुशेरपुर निवासी मोतीराम ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनके गांव के गुरू ब्रह्मानन्द मंदिर से 14 जनवरी की रात अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़कर छत के पंखे,एमप्लीफायर का सामान व राज मिस्त्री का सामान चोरी कर ले गए थे।

एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी महिपाल, एसआई शुभकरण, एएसआई अशोक, एचसी इश्म सिंह, एचसी राममेहर, एचसी लखविंद्र सिंह, चालक एचसी सुभाष, होमगार्ड प्रेम व तरशेम की टीम द्वारा 18 जनवरी की शाम को चीका रोड़ कैथल से आरोपी भुना निवासी गोपाल उर्फ लाल, श्युमाजरा निवासी कुलदीप तथा कलरमाजरा निवासी सुल्तान को एक बाइक सहित काबू किया था। तीनों आरोपियों का 19 जनवरी को न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों ने 11 अन्य चोरी की वारदातो को अंजाम देना कबूल किया। चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने थाना सीवन के 6, गुहला के 4, पूंडरी का एक तथा थाना शहर थानेशर कुरुक्षेत्र के एक मामले सहित कुल 12 चोरी के मामले सुलझाने में सफलता हासिल की गई है।

जेल में हुई थी दोस्ती, रेकी कर करते थे चोरी

डीएसपी ने बताया कि आरोपी दिन के समय स्कूलों व मंदिरों की रैकी करते थे और रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उनके कब्जे से बर्तन व अनाज के अतिरिक्त चोरी करने के औजार भी बरामद हुए हैं। आरोपी कुलदीप पर चोरी का 1, लड़ाई झगड़े के 3 मामले, गोपाल पर 4 चोरी के, एक एनडीपीएस का मामला, आरोपी सुल्तान पर चोरी के 5, एक एनडीपीएस का व एक लडाई झगडा का मामला दर्ज है। तीनो आरोपी आदतन अपराधी है। तीनो की वर्ष 2023 दौरान कैथल जेल के अंदर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद तीनो मिलकर वारदात करने लगे। मंगलवार को तीनों को अदालत ने न्याय की हिरासत में भेज दिया

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर