रतनपुर बॉर्डर पर कंटेनर ट्रक में पानी की टंकियों की आड़ में शराब तस्करी करते एक तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/c8a34525d3e8c80f607c030568f93447_1104665567.jpg)
डूंगरपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने रतनपुर चौकी पर नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर ट्रक में पानी की टंकियों की आड़ में अवैध शराब तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कंटेनर ट्रक से राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ निर्मित 12 लाख रुपये की 249 कार्टन अवैध शराब और बीयर जब्त की। पुलिस आरोपित से शराब तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक में अवैध शराब तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले नेशनल हाईवे-48 पर रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी की और उदयपुर की ओर आ रहे कंटेनर ट्रक को रुकवाया। ट्रक के चालक से नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम हेमसिंह उर्फ हेमू, पुत्र मोतीसिंह रावत राजपूत, निवासी गुड़ा पोस्ट बिलियावास थाना बार, जिला ब्यावर बताया। ट्रक में क्या भरा है, इस पर उसने पानी की टंकियां भरी होने की जानकारी दी।
मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस ने ट्रक की जांच की। ट्रक के अंदर बॉक्स बना हुआ था, जिसके ऊपर स्क्रू लगे थे। स्क्रू खोलने पर एक गुप्त केबिन सामने आया, जिसमें विभिन्न ब्रांड की शराब और बीयर के कार्टून भरे हुए थे। कार्टूनों की गिनती करने पर कुल 249 कार्टन अवैध शराब और बीयर बरामद हुई।
पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में हेमसिंह को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपित से अवैध शराब तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष