- भारत-बांग्लादेश सीमा पर 10,000 याबा टैबलेट जब्त
गुवाहाटी, 28 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ने कहा है कि असम में अब 'फेब्स' (सेमिकंडर फेब्रिकेशन फ्लांट) का दौर है न कि 'याबा टैब्स' (नशीला टैबलेट्स) का। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अब नशीली दवाओं का नहीं, बल्कि सकारात्मक बदलाव का दौर है। उन्होंने बताया कि कछार पुलिस और बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास लेवरपुटा, कटिगोरा में एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में 10,000 याबा टैबलेट जब्त किए हैं, जिनकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। मुख्यमंत्री ने इस सफलता के लिए पुलिस और बीएसएफ को बधाई देते हुए कहा कि असम में नशे को पनपने नहीं दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



