विशेषज्ञों की टीम ने करोड़ो की लागत से हो रहे कार्याे का किया निरीक्षण

पौड़ी गढ़वाल, 16 मई (हि.स.)। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में विशेषज्ञों ने पीएम ऊषा के तहत करीब दस करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने बहुउदेशीय हॉल, महिला छात्रावास, प्राचार्य, अतिथि गृह भवन, सॉफ्ट कम्पोनेन्ट का निरीक्षण किया।

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में शासन से आई विशेषज्ञों की टीम में शामिल जियोलॉजिस्ट उत्तराखंड लैंडस्लाइड मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर देहरादून डा. रघुवीर सिंह नेगी, डिजाइन इंजीनियर यूएलएमएमसी पंकज उनियाल, मंडी परिषद से इंजीनियर बीएल गुप्ता, इंजीनियर निखिल यादव ने महाविद्यालय में पीएम ऊषा के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश फोंदणी ने बताया कि टीयूम ने निर्माण कार्यों की गहनता से अध्ययन करते हुए पाया कि यह स्थान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा दृष्टि व प्राकृतिक आपदाओं के बचाव में उपयुक्त है जिसकी रिपोर्ट जल्द शासन को भेजी जाएगी। इस मौके पर पीएम ऊषा के नोडल अधिकारी डा. पुनीत चंद्र वर्मा, डा.आलोक कंडारी, डा. दिनेश रावत, डा. कल्पना रावत, डा. खिलाप सिंह, डा. सतवीर, डा. उर्वशी, सतीश सिंह, आशीष कश्यप, अनूप बिष्ट, राहुल रावत, पल्लभ नैथानी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर