प्रभारी निरीक्षक आलमबाग सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)।वाराणसी से इंटरव्यू देकर लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर पहुंची एक महिला को ऑटो चालक द्वारा किडनैप किए जाने और बाद मलीहाबाद क्षेत्र में आम के बगीचे में दरिंदगी कर उसकी हत्या मामले में गुरुवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने प्रभारी निरीक्षक आलमबाग, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड व रात्रि अधिकारी आलमबाग, बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों, पीआरवी कमांडर व कांस्टेबल सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने इस मामले के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच टीम के साथ-साथ पूर्वी, पश्चिमी एवं मध्य जोन की विशेष टीमें लगाई हैं। सभी टीमें ऑटो चालक और उसके साथियों के तलाश में जुट गई हैं और बताया जा रहा है कि जल्द ही घटना में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अभी तक घटनाक्रम में एक महिला ने आलमबाग बस अड्डे से ऑटो किया था और चिनहट में अपने भाई के घर जाने निकली। महिला ने ऑटो में बैठते ही अपने भाई को लाइव लोकेशन भेजी और लगातार उससे बात कर रही थी। रास्ते में ऑटो ड्राइवर अचानक रास्ता बदल कर उसे मलिहाबाद इलाके के एक आम के बाग में ले गया। जहां लूट के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

लोकेशन बदलने पर महिला के भाई ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, महिला की हत्या हो चुकी थी। हालांकि महिला के साथ रेप की भी आशंका जताई जा रही है, जिसकी पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर