
सारण, 27 नवंबर (हि.स.)। मशरक- छपरा- थावे रेलखंड पर कर्ण कुदरिया गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीनपुर गांव निवासी टिमल राम के 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के परिजन संजय राम के अनुसार संदीप कमाने के लिए घर से बाहर जा रहा था और ट्रेन पकड़कर यात्रा कर रहा था। यह हादसा कर्ण कुदरिया गांव के पास हुआ, जहां उसका शव रेलवे किनारे मिला। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना पर अनहोनी की आशंका जताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
संजय राम ने बताया कि संदीप सुबह 6 बजे 6 अन्य लोगों के साथ घर से बाहर गया था। उन्होंने आगे कहा शाम को पूरा पता लगाया, फोन किया तो उसका कोई था पता नहीं था। संजय राम के अनुसार, जिन लोगों के साथ संदीप के जाने की बात कही जा रही है, वे अब यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि वह हमारे साथ गया ही नहीं। यह बयान उन छह लोगों की भूमिका पर सवाल खड़ा करता है, जिनके साथ संदीप को आखिरी बार देखा गया था। परिजन मांग कर रहे हैं कि इस घटना की तह तक जाया जाए और पता लगाया जाए कि यह केवल एक हादसा था या कोई अनहोनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक संदीप अविवाहित था और अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। इस घटना से हमीनपुर गांव में शोक का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



