पिंकी दास बीपीएससी की संगीत अध्यापक परीक्षा में प्रदेश में आयी अवल्ल
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
अररिया, 14 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज की बेटी पिंकी दास ने बीपीएससी द्वारा आयोजित माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 9-10) के विद्यालय अध्यापक परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर बिहार में अपना परचम लहराया है।
उन्होंने न केवल बिहार बल्कि अररिया और फारबिसगंज का नाम भी रोशन किया। पिंकी दास कोठीहाट, केशरी मोहल्ला की बेटी है। इनके पिता का नाम रंजित दास और मां का नाम रिंकु दास है। पिंकी अपने माई बहन में सबसे बड़ी है।
पिंकी दास कला भारती संगीत महाविद्यालय की सप्तम वर्ष की छात्रा है। कला भारती संगीत महाविद्यालय पाई किड्स स्कूल में अवस्थित है। गुरुजी रमण कुमार मिश्रा के सानिध्य में पिंकी लगातार दस वर्षों से साधना कर रही हैं और संगीत की विधिवत शिक्षा ले रही है।
संगीत में वर्ष 2018 में प्रयाग संगीत एवम् नृत्य प्रतियोगिता अखिल भारतीय में इलाहाबाद प्रयागराज में कर चुकी है। सफलता प्राप्त कर वर्ष 2015 में इंडो नेपाल समरसता अवार्ड काठमांडू में उपप्रधानमंत्री के द्वारा सम्मानित हो चुकी है।
पिंकी दास ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजी रमण कुमार मिश्र तथा अपने माता पिता और भाई को दिया। पिंकी दास की इस सफलता पर डॉ विजय कुमार शर्मा,शिक्षण संस्थान पाई वर्ल्ड के डायरेक्टर कार्तिक, विधायक विद्यासागर केसरी, प्रमुख ओम प्रकाश पासवान, मोहन मेहता, प्रफुल्ल कुमार, सृष्टि सौम्या, मोनाली विश्वास, खुशी झा, डिंपल कुमारी, प्रत्युष कुमार, पूजा कुमारी आदि ने बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर