खराब मौसम को देखते हुए आज जम्मू संभाग के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने खराब मौसम को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी शैक्षणिक संस्थानों को सोमवार (18 अगस्त, 2025) को बंद करने का आदेश दिया है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि पिछले चार दिनों में किश्तवाड़ जिले के चशोती गाँव और कठुआ जिले के जोध घाटी और जंगलोट इलाकों में बादल फटने की तीन घटनाओं में 68 लोगों की जान चली गई और 122 अन्य घायल हो गए।

स्कूल शिक्षा निदेशक ने एक आदेश में कहा कि खराब मौसम को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार यानि 18 अगस्त, 2025 को बंद रहेंगे।

क्षेत्र के दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर ऐसा किया गया है।

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए मौसम संबंधी सलाह जारी करते हुए 17 से 19 अगस्त तक भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। इसमें कहा गया है कि संवेदनशील इलाकों में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है। अलर्ट पर जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के कुछ हिस्से शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर