फारबिसगंज में महागठबंधन के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, घटक दल के नेता हुए शामिल

अररिया 27 अक्टूबर(हि.स.)। फारबिसगंज विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के चुनाव कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन किया गया।

भागकोहलिया हवाई फील्ड के पास चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में महागठबंधन के सभी घटक दल के नेताओं ने भाग लिया।

कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शाद अहमद, राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद, सीपीआई के सचिव गेनालाल महतो, कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज विश्वास आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मौके पर सभी घटक दल के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त मीटिंग की और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास को जीताने को लेकर रणनीति तैयार की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर