मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ का उद्घाटन किया
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

-17 से 20 मार्च तक आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला
-पहले दिन महिला विधायकों की टीम ‘शक्ति’ ने विधानसभा की महिलाकर्मियों की टीम ‘दुर्गा’ को हराया
गांधीनगर, 17 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर के कोबा इलाके में विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायकों की उपस्थिति में टॉस उछालकर ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ का उद्घाटन किया। 17 से 20 मार्च के दौरान आयोजित इस ‘स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0’ प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
पहले दिन बनास टीम विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी इलेवन के रूप में और नर्मदा टीम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इलेवन के रूप में मैदान में खेलने को उतरीं। विधानसभा सत्र में राज्य के विकास की चर्चा-मंथन में शामिल होने वाले विधायकों में सदन के बाहर भी खेलों के माध्यम से खेल भावना को प्रबल बनाने के उद्देश्य से विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी की प्रेरणा से लगातार दूसरी बार इस एमएलए क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है। लीग के पहले दिन महिला विधायकों की टीम ‘शक्ति’ और विधानसभा की महिलाकर्मियों की टीम ‘दुर्गा’ के बीच भी मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में महिला विधायकों की टीम ‘शक्ति’ ने जीत दर्ज की। इसके अलावा, साबरमती और भादर टीमों के बीच भी मैच हुआ।
इस क्रिकेट लीग में राज्य की मुख्य नदियों साबरमती, नर्मदा, भादर, शेत्रुंजी, बनास और महिसागर के नाम पर टीमों के नाम रखने का अभिनव दृष्टिकोण अपनाया गया है। ग्रुप-ए में साबरमती, भादर और शेत्रुंजी तथा ग्रुप-बी में नर्मदा, बनास और महिसागर के बीच मैच खेले जाएंगे। गुरुवार, 20 मार्च को मीडियाकर्मियों और विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच क्रिकेट मैच आयोजित होगा और उसी दिन दोनों ग्रुप की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच आयोजित होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय