संस्थान का उद्देश्य शोध कार्य को बढ़ावा देना : डाॅ बीपी अग्रवाल

-इंस्टिट्यूट ऑफ अपलाइड साइंसेज ने वैज्ञानिकों को किया सम्मानित

प्रयागराज, 26 नवम्बर (हि.स.)। इंस्टिट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज ने अपनी स्थापना के बाईस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संस्थान की नई प्रयोगशाला का उद्घाटन मंगलवार को किया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी.पी अग्रवाल ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान संचार कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं युवाओं को विज्ञान के प्रति रूचि उत्पन करके विज्ञान को बढ़ावा देना है। जिसके लिए संस्थान पिछले कई वर्षों से कार्यरत है।

संस्थान द्वारा नयी प्रयोगशाला एवं उप निकाय की स्थापना बलरामपुर हाउस पर की गयी। जिसमें शोधार्थियों द्वारा शोध कार्य एवं प्रयोग करने की सुविधा होगी। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों डॉ बी पी अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ डी के चौहान, डॉ के पी सिंह, डॉ शिवेश प्रताप सिंह एवं डॉ मो0 मसूद कार्यकारिणी सदस्य को उनकी अति विशिष्ट उपलब्धियों के लिए संस्थापक फेलो डॉ नीरज कुमार ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में टैगोर पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ रसायन शास्त्र प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय अमूल्य निधि अवार्ड से सम्मानित संजय श्रीवास्तव को संस्थान का जिला विज्ञान समन्वयक एवं नासी के विज्ञान शिक्षक अवार्डी डॉ. लालजी शुक्ला एवं वसीम अकरम को सह समन्वयक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ.नीरज कुमार एवं संचालन अनीस फ़ातिमा रिज़वी ने किया। डॉ. विमलेश श्रीवास्तव, डॉ. उमेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रो. रविंद्र धर, प्रो.शारदा सुंदर, अल्का सिन्हा, डॉ.संगीता अग्रवाल, प्रो.भूपेश त्रिपाठी एवं संस्थान के वरिष्ठ फेलो, उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर