रामबन समेत कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं, जम्मू-श्रीनगर हाईवे दोनों तरफ से बंद

जम्मू,, 20 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर कई स्थानों पर भूस्खलन, कीचड़ और पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण हाईवे को दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। पूरे हाईवे पर भारी बारिश हो रही है। प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि जब तक मौसम में सुधार नहीं होता और मार्ग पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता, तब तक एनएच-44 पर यात्रा न करें। यातायात की स्थिति जानने के लिए यातायात पुलिस के ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज आदि पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर