गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन परेड जम्मू के अर्थशास्त्र विभाग ने 25 दिवसीय गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेजबानी की

जम्मू 17 अक्टूबर (हि.स.)। गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन परेड जम्मू के अर्थशास्त्र विभाग और प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल ने गुरूवार को सेमेस्टर 5 के विद्यार्थियों के लिए प्रीमियम बैंकिंग पर 25 दिवसीय गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेजबानी की है।

आईसीटी अकादमी चेन्नई और इंफोसिस फाउंडेशन के साथ इस सहयोगात्मक प्रयास का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाना है ताकि उन्हें वित्तीय सेवा उद्योग में भविष्य के अवसरों के लिए तैयार किया जा सके।

आज आयोजित उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रोफेसर सोनिया भाऊ द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और प्रोफेसर एस.एस. परिहार द्वारा सत्र की संक्षिप्त जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम के लिए 62 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है और प्रतिदिन प्रशिक्षण सत्र दोपहर 12. 00 बजे से शाम 4. 00 बजे तक चलेगा जिससे 100 घंटे का कौशल विकास और व्यावहारिक अभ्यास कार्यक्रम पूरा हो जाएगा। प्रशिक्षण के लिए संसाधन व्यक्ति डॉ. अर्चना अग्रवाल को नई दिल्ली से प्रतिनियुक्त किया गया है। वह पेशेवर हैं और कई कौशलों में विशेषज्ञ हैं।

प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रोफेसर पूजा, प्रोफेसर सोनिया, प्रोफेसर सुखविंदर और डॉ. रीनू मेंटर की भूमिका निभाएंगी और डॉ. अजाज तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे। सभी प्रशिक्षुओं को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो उन्हें उनके प्लेसमेंट ड्राइव में मदद करेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रविंदर टिक्कू ने युवाओं को उनके करियर में आगे बढ़ने के लिए एनईपी.2020 के तहत अपस्किलिंग और रीस्किलिंग के तहत इस तरह की प्रशिक्षण पहल की आवश्यकता और महत्व को रेखांकित किया। सत्र का समापन प्रोफेसर सुखविंदर कौर द्वारा प्रस्तुत औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर