दादी गुलजार के संदेश को अपने जीवन में उतारें : बीके अंबिका

धौलपुर, 11 मार्च (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मंगलवार को संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी हृदयमोहिनी का चतुर्थ स्मृति दिवस मनाया गया। धौलपुर जिले के बाड़ी सेवा केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में दादी हृदयमोहिनी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ राजयोगिनी बीके अंबिका बहन ने बताया कि दादी हृदयमोहिनी संस्था की प्रमुख संस्थापक सदस्यों में से एक थीं तथा उनको दादी गुलज़ार के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में देश और समाज में जागरुकता उत्पन्न करने के लिए दादी गुलज़ार के योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने बीके भाई बहनों का आह्वान किया कि वह दादी गुलजार के संदेश को अपने जीवन में उतारें। कार्यक्रम में मौजूद सभी बीके भाई बहनों ने दादी हृदय मोहिनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीके प्रीति बहन ने सभी भाई बहनों को राजयोग का अभ्यास कराया। अंत में केंद्र की सह प्रभारी बीके रेनू बहन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सौगात प्रदान की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर