इंडियाज लीडिंग यूथ फेस्ट की जयपुर में हुई शानदार शुरुआत

जयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर शहर में तीन दिवसीय सॉर्ट माय कॉलेज यूथ समिट 2.0 का राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भव्य आगाज़ हुआ। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने इस समिट के पहले दिन भारत के सबसे प्रभावशाली युवा महोत्सवों में से एक बनने की दिशा में एक शानदार शुरुआत दी।

सॉर्ट माय कॉलेज के फाउंडर दक्ष काला और मीराकी के फाउंडर लक्ष्य लश्करी के सहयोग से आयोजित इस आयोजन की शुरुआत एक लाइव बैंड परफॉर्मेंस के साथ हुई। जिसने पूरे ऑडिटोरियम को जोश और उत्साह से भर दिया। जयपुर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों से आए दो हजार से अधिक छात्रों की मौजूदगी ने समिट को ज्ञान—जिज्ञासा और युवा जोश से सराबोर कर दिया।

दिन के सबसे प्रतीक्षित सैशन में से एक था बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता का की-नोट सैशन। समिट में अपने विचार व्यक्त करते हुए अमन गुप्ता ने अपनी स्टार्टअप यात्रा से लेकर भारत के सबसे प्रतिष्ठित लाइफस्टाइल ब्रांड में से एक बनाने तक की कहानी साझा की, जिसने वहाँ मौजूद युवाओं और उद्यमियों को गहराई से प्रेरित किया।

दिनभर चले समिट में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा इंपोर्टेंट सेशंस का संचालन किया गया। एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर ने कॉलेज के दौरान बिज़नेस शुरू करने पर अंतर्दृष्टियाँ साझा करते हुए सीखने की श्रृंखला की शुरुआत की। इसके बाद साउथ हैम्पटन यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के अवसरों पर प्रकाश डाला, वहीं विवेकानंदा ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने बहुविषयक शिक्षा और उद्यमिता पर विचार प्रस्तुत किए।

स्टैंड-अप कॉमेडियन आशीष सोलंकी ने अपने मज़ेदार और शानदार प्रदर्शन से छात्रों को हँसी से लोटपोट कर दिया। इसके बाद भारत के लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर्स – सोनल देवराज, प्रियांशु मोदी, तनिषा मिरवानी और देव रेयानी ने मंच संभाला और अपनी असली ज़िंदगी के अनुभवों और कंटेंट क्रिएशन की यात्रा को साझा किया, जिससे भारत की जनरेशन जी को बहुत कुछ सीखने को मिला।

एसएमसी समिट 2.0 का पहला एजुकेशन, एंटरटेनमेंट और एंपावरमेंट का एक शानदार संगम रहा, जिसने छात्रों को न केवल प्रेरणा दी, बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया की संभावनाओं की स्पष्ट झलक भी दी।

आगामी दो दिनों में समिट में कई रोमांचक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जैसे मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (एमयूएन), मॉक ऑक्शन, इंटरनेशनल प्रेस, ई-स्पोर्ट्स एरीना, शार्क टैंक: स्टूडेंट एडिशन, आर्ट कॉन्टेस्ट और क्रिएटर्स चैलेंज रहेंगे। ये सभी कार्यक्रम रचनात्मकता, नेतृत्व, सहयोग और विश्लेषणात्मक सोच को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं – ताकि कल के चेंजमेकर्स को संवारा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर