अरुणाचल प्रदेश में घायल पुलिसकर्मी की भारतीय सेना ने की बहादुराना मदद
- Admin Admin
- Aug 22, 2025
इटानगर, 22 अगस्त (हि.स.)। कठिन परिस्थितियों में साहस और करुणा का परिचय देते हुए गजराज कॉर्प्स की भारतीय सेना की टुकड़ी ने 20/21 अगस्त की देर रात अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम आरआर हिल क्षेत्र में एक साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाया।
भारतीय सेना के सूत्रों ने आज बताया है कि बोमडिला थाने के एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके सिर में फ्रैक्चर हो गया था। सूचना मिलते ही सेना की टीम रात के अंधेरे में घने जंगलों और चुनौतीपूर्ण रास्तों से गुजरकर मौके पर पहुंची। वहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल पुलिसकर्मी को सुरक्षित रूप से तेजपुर पहुंचाया गया, जहां उनका उन्नत इलाज चल रहा है।
इस त्वरित और समन्वित मानवीय प्रयास से न केवल एक जान बचाई गई, बल्कि सेना, पुलिस और नागरिक प्रशासन के बीच आपसी सहयोग की भावना भी उजागर हुई। यह घटना भारतीय सेना के सेवा परमो धर्मः के मूल्यों को दर्शाती है, जहां वीरता, करुणा और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता सर्वोपरि रहती है।
भारतीय सेना ने घायल पुलिसकर्मी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस अभियान ने एक बार फिर साबित किया है कि सेना पूर्वोत्तर के लोगों के लिए आश्वासन और मजबूती का स्तंभ है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



