ऑपरेशन डेमो के अंतिम रिहर्सल में दो मरीन कमांडो हवा में टकराए, समुद्र में गिरे 

- विशाखापट्टनम के आरके बीच पर नौसेना की अत्याधुनिक क्षमताओं को दिखाया जाएगा

नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। विशाखापट्टनम के आरके बीच पर 04 जनवरी को होने वाले ऑपरेशन डेमो के लिए भारतीय नौसेना पूरी तरह से तैयार हैं। अंतिम रिहर्सल के दौरान दो मरीन कमांडो की हवा में टक्कर हो गई, जिसके बाद वे समुद्र में गिर गए। बाद में नौसेना की नाव ने दोनों मार्कोस कमांडो को बचा लिया। परिचालन प्रदर्शन में युद्धपोतों, पनडुब्बियों, विमानों, नौसेना बैंड की रोमांचक और सुव्यवस्थित शृंखला के माध्यम से भारतीय नौसेना की अत्याधुनिक क्षमताओं को दिखाया जाएगा।

भारतीय नौसेना 04 जनवरी को ​विशाखापट्टनम के खूबसूरत आरके बीच पर एक भव्य परिचालन प्रदर्शन के साथ आंध्र प्रदेश के नागरिकों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार है​। आंध्र प्रदेश के ​मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस महत्वपूर्ण नौसेना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ​होंगे​। ​कार्यक्रम की मेजबानी ​पूर्वी नौसेना कमान​ के कमांडिंग-इन-चीफ​ फ्लैग ऑफिसर​ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर​ करेंगे। तैयारियों के लिए पूर्वी नौसेना कमान, राज्य सरकार और शहर प्रशासन के अधिकारियों ​ने संयुक्त रूप से स्थल सर्वेक्षण और समन्वय बैठकें की हैं।

ऑपरेशन डेमो का रिहर्सल करने का प्रारंभिक कार्यक्रम 28 और 29 दिसंबर को किया जा चुका है, जबकि ​फाइनल रिहर्सल कार्यक्रम 02 जनवरी की शाम को रखा गया, ताकि 04 जनवरी का प्रदर्शन सुनिश्चित किया जा सके। आम लोगों को भी फाइनल रिहर्सल देखने के लिए आरके बीच पर आमंत्रित किया गया। हजारों फीट की ऊंचाई से कॉम्बैट फ्री फॉल के दौरान आरके बीच पर 2 मार्कोस कमांडो की हवा में टक्कर हो गई और वे पैराशूट में उलझ कर समुद्र में जा गिरे। ऑपरेशन डेमो की रिहर्सल के दौरान हुई इस दुर्घटना पर सतर्क नौसेना की नाव ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों मार्कोस कमांडो को बचा लिया।

भारतीय नौसेना के अनुसार यह वार्षिक फ्लैग शिप आउटरीच कार्यक्रम आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ एक मजबूत बंधन को बढ़ावा देने का प्रयास है। यह कार्यक्रम राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के लिए भारतीय नौसेना की अटूट तत्परता को प्रदर्शित करने के लिए पूर्वी नौसेना कमान की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है। ​परिचालन प्रदर्शन के दौरान युद्धपोतों, पनडुब्बियों, विमानों, नौसेना बैंड और मरीन कमांडो (मार्कोस) के प्रदर्शनों के माध्यम से भारतीय नौसेना की अत्याधुनिक क्षमताओं को दिखाएगा।

इस बार के कार्यक्रम ​में विभिन्न प्रकार के युद्धपोतों ​का उच्च गति ​का युद्धाभ्यास​ दिखाया जाएगा।​

नौसेना के लड़ाकू विमान फिक्स्ड विंग मैरीटाइम विमानों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के हेलीकॉप्टर उड़ान ​भरेंगे।​ इसके अलावा उभयचर हमले का प्रदर्शन, लाइव स्लिथरिंग​ ऑपरेशन और ​मरीन कमांडो ​का कॉम्बैट फ्री फॉल ​भी शामिल हैं। ​मरीन कमांडो हेलीकॉप्टर से समुद्र में उतरकर बंधक को छुड़ाने के साथ आतंकवादियों के कैंप को ध्वस्त करने का लाइव प्रदर्शन ​करेंगे।​ इस कार्यक्रम में ​विशाखापट्टनम के ​एनसीसी कैडेट्स अनूठा हॉर्न पाइप डांस ​करेंगे और ​पूर्वी नौसेना कमान​ का बैंड बीटिंग रिट्रीट समारोह ​में शामिल होगा।

​----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर