
जोधपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो राजस्थान की दो अलग-अलग टीमों ने बासनी औद्योगिक क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों पर छापे मारकर भारी मात्रा में बिना आईएसआई मार्क वाली स्टेनलेस स्टील की शीट्स एवं स्ट्रिप्स जब्त की है।
ब्यूरो की राज निदेशक एवं प्रमुख कनिका कालिया के नेतृत्व में मैसर्स मेहता मेटल इंडस्ट्रीज एवं मैसर्स नाकोड़ा स्टील नामक कंपनियों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान इन फैक्ट्रियों के पास भारी मात्रा में बिना आईएसआई मार्क वाली स्टेनलेस स्टील की शीट्स एवं स्ट्रिप्स पाई गई। ये स्टेनलेस स्टील की शीट्स एवं स्ट्रिप्स बर्तनों के उत्पादन में प्रयुक्त की जा रही थी। स्टेनलेस स्टील की शीट्स एवं स्ट्रिप्स भारत सरकार द्वारा जारी किए गए इस्पात और इस्पात उत्पाद ( गुणवत्ता नियंत्रण आदेश , 2024 ) के तहत एवं बर्तन, खाद्य और पेय पदाथों के लिए कुकवेयर, यूटेंसिल्स और कैंस ( गुणवत्ता नियंत्रण आदेश 2024 ) के तहत अनिवार्य प्रमाणन पद्धति के अंतर्गत आते हैं। भारतीय मानक ब्यूरो के वैध प्रमाणन लाइसेंस के बिना इन उत्पादों का निर्माण, विक्रय, संग्रहण, आयात इत्यादि भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 के अंतर्गत एक दंडनीय एवं संज्ञेय अपराध है जिसकी सज़ा प्रथम बार उल्लंघन पर न्यूनतम दो लाख रुपये एवं द्वितीय या उसके बाद के उल्लंघनों के लिए न्यूनतम पांच लाख रुपये जुर्माना या दो साल का कारावास है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश