सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, सेमीफाइनल में नेपाल को 4-2 से हराया

थिम्पू (भूटान), 28 सितंबर (हि.स.)। भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम सैफ अंडर 17 चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। शनिवार को थिम्पू स्थित चांगलिमथांग स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में नेपाल की अंडर 17 टीम को 4-2 से हरा दिया। मैच में भारत की ओर से विशाल यादव ने दो गोल किए जबकि ऋषि सिंह और हेमनेइचंग लुंकिम ने एक-एक गोल दागा। भारतीय टीम सोमवार को खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

मैच में पहले हाफ में दोनों टीमें बहुत ज्यादा मौके नहीं बना पाईं। भारत को 12वें मिनट में एक मौका मिला, जब गेंद मोहम्मद अरबाश के पास आई। गोलकीपर को लाइन से बाहर देखकर अरबाश ने एक बढ़िया एंगल और दूरी से शॉट मारा लेकिन गेंद सुरक्षित तरीके से ऊपर चली गई और गोल से बाहर चली गई। खेल के पहले हॉफ तक दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं कर पाया।

भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे हॉफ में जबरदस्त खेल दिखाया। 61वें मिनट में विशाल यादव ने गोल कर भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद विशाल ने सात मिनट बाद 68वें मिनट में एक और गोल दागा और स्कोर 2-0 कर दिया। नेपाल ने 81वें मिनट में एक गोल कर वापसी की कोशिश की लेकिन चार मिनट बाद 85वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी ऋषि सिंह, जो कुछ मिनट पहले ही मैदान पर आए थे, ने गोल किया। भारत की बढ़त 3-1 हो गई। खेल के अंत में, नेपाल ने 89वें मिनट में एक और गोल किया, जब मोहम्मद कैफ ने कॉर्नर को अपने ही नेट में डिफ्लेक्ट कर दिया। इसके बाद स्थानापन्न खिलाड़ी हेमनेइचंग लुंकिम ने इंजरी टाइम के पांचवें मिनट में भारत के लिए चौथा गोल किया। इस तरह भारत ने नेपाल को 4-2 से हरा दिया।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर