जिले में धूमधाम से मनाई गई ईद, चप्पे चप्पे पर थी पुलिस की पैनी नजर

भागलपुर, 31 मार्च (हि.स.)। जिले भर में सोमवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

ईद को लेकर जिले के ईदगाहों में लोगों ने नमाज अदा किया और देश की तरक्की, अमन और शांति की दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद सबों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी।

छोटे-छोटे बच्चे नए कपड़े और मिठाइयां पाकर काफी खुश दिखे। जिले के सभी मस्जिदों में आज सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए बच्चे, बुजुर्ग ओर नौजवान की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी।

बरहरपुरा, ततारपुर, शाहजंगी, नाथनगर चंपानगर, सीटीएस मैदान, बरारी, खंजरपुर, शाह मार्केट सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भीड़ थी। सभी नए-नए कपड़े पहनकर मस्जिद पहुंचे और नमाज अदा किया।

ईद के इस त्यौहार में किसी तरह की खलल पैदा ना हो जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नमाज अदा करने वाले हर जगहों पर पुलिस बल की तैनाती थी। भागलपुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी सभी जगहों पर पैनी नजर रखी जा रही थी।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुल्तानगंज प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों एवं ईदगाह में मजिस्ट्रेट के साथ साथ भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दिलगौरी के ईदगाह मैदान में कुछ नमाज़ी वक्फ संसोधन के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने पहुंचे थे। कुछ मस्जिदों में फिलस्तीन के लोगों के लिए दुआ मांगी गई। सुल्तानगंज के शहरी एवं देहाती क्षेत्रों में ईद-उल-फितर उत्साह और अकीदत से मनाया गया। सुल्तानगंज के दिलगौरी ईदगाह मैदान में सबसे पहले सुबह के 8 बजे नमाज अदा की गई। जिसके बाद स्टेशन रोड स्थित छोटी मस्जिद में 8 बजकर 30 मिनट पर नमाज अदा की गई। सबसे अंतिम में सुबह के 9 बजे सुल्तानगंज के गंगा घाट स्थित शाही मस्जिद में नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन और इत्तेहाद की दुआ की गई।

सुल्तानगंज बीडीओ संजीव कुमार थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल सभी मस्जिदों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा कर सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी। फिर लोगों ने एक-दुसरे के घर पहुंचकर पाकवान का लुत्फ उठाया। वहीं सुल्तानगंज विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, जनसंसद संरक्षक अजीत कुमार, लोजपा रामबिलास के युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर