
रामगढ़, 11 मार्च (हि.स.)। इनर व्हील क्लब रामगढ़ की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सुंदर एवं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी महिलाएं होली के मौके पर एकजुट हुई और इस रंगीन त्यौहार का लुत्फ उठाया।
इस मौके पर सदस्यों ने कहा कि होली का त्योहार आपसी मेलजोल को बढ़ाता है और गिले शिकवे को को दूर करता है। सभी सदस्यों ने आपस में रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
मौके पर पिंकी पोद्दार, नवलजीत कौर, प्रियंका जैन, मनबीर कौर,रंजू अरोड़ा,राजेंद्र कौर,स्वीटी सोनी,मेघा बगड़िया,नमिता श्रॉफ, जनेशा वडेरा,,अनुराधा श्रॉफ,श्वेता जैन,रंजू अग्रवाल,रेनू मेवाड़,सुनीता अरोड़ा,मीणा वडेरा,जसमीत कौर,ममता वसंत,राजेंद्र कौर,उर्मिला बगड़िया मौजूद थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश