एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते दारोगा को किया गिरफ्तार

इटावा, 10 मार्च (हि.स.)। एंटी करप्शन टीम ने पुलिस विभाग में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हनुमंतपुरा चौकी में तैनात आरोपित सब इंस्पेक्टर काे लेकर टीम लखनऊ लेकर रवाना हाे गई।

एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने साेमवार काे बताया कि सब इंस्पेक्टर कपिल भारती ने शिकायतकर्ता से एक केस को खत्म करने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से सब इंस्पेक्टर कपिल भारती को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह

   

सम्बंधित खबर